अयोध्या: जामिया के प्रोफेसर अख्तर तैयार करेंगे मस्जिद का डिज़ाइन, जानिए कैसी दिखेगी बाबरी मस्जिद

0
अयोध्या: जामिया के प्रोफेसर अख्तर तैयार करेंगे मस्जिद का डिज़ाइन, जानिए कैसी दिखेगी बाबरी मस्जिद
अयोध्या: जामिया के प्रोफेसर अख्तर तैयार करेंगे मस्जिद का डिज़ाइन, जानिए कैसी दिखेगी बाबरी मस्जिद
नई दिल्ली.  अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद निर्माण की कवायद तेज हो गई है। मस्जिद के डिजायन बनाने की जिम्मेदारी जामिया आर्किटेक्ट विभाग के डीन प्रोफेसर एसएम अख्तर को दी गई है। प्रोफेसर अख्तर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से 5 एकड़ की जमीन बोर्ड को मिली है, उस पूरी जमीन में ही मस्जिद कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। जिसमें नई मस्जिद का आकार पुरानी मस्जिद के जितना ही होगा। नई मस्जिद न ही छोटी होगी और न ही पुरानी मस्जिद से वह बड़ी होगी।
मानवीय इस्लामिक भावना का रखा जाएगा ध्यान 
 एसएम अख्तर ने बताया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा मानवीय इस्लामिक भावना के तहत पूरा मस्जिद कॉम्प्लेक्स विकसित किया जाएगा। जिसमें मस्जिद के साथ ही अस्पताल बनाने की योजना भी प्रस्तावित है। तो वहीं मानव कल्याण के लिए अस्पताल के साथ ही शैक्षणिक संस्थान समेत जो भी विकसित किया जा सकता है, उस पर विचार किया जाएगा। जिसके लिए सुझाव मांगे जाएंगे।
जल्द सामने आएगा मस्जिद का डिज़ाइन 
जमिया आर्किटेक्ट विभाग के डीन प्रोफेसर एसएम अख्तर ने कहा कि नई मस्जिद का डिजाइन समकालीन होगा। जिसे वर्तमान व भविष्य की जरुरत के हिसाब से विकसित किया जायगा। नई मस्जिद में मुगलकालीन नक्काशी उकेरने सम्बधी सवाल में उन्होंने कहा कि आर्किटेक्चर में कभी भी प्रतिरूप तैयार नहीं होता है इनमें हमेशा से नया निर्माण होता है। इसी के अनुरूप डिजाइन तैयार किया जाएगा। जल्द ही ये डिज़ाइन सबके सामने होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here