लखनऊ को मिली न्यू कमांड हॉस्पिटल की सौगात, सीएम संग रक्षामंत्री ने बढ़ाया जवानों का हौसला

0
लखनऊ को मिली न्यू कमांड हॉस्पिटल की सौगात, सीएम संग रक्षामंत्री ने बढ़ाया जवानों का हौसला
लखनऊ को मिली न्यू कमांड हॉस्पिटल की सौगात, सीएम संग रक्षामंत्री ने बढ़ाया जवानों का हौसला
लखनऊ. राजधानी स्थित कैंट इलाके में सीएम योगी आदित्यनाथ संग रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने न्यू कमांड हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर  राजनाथ सिंह ने जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि देश की सेना ने चीन बार्डर पर अपने पराक्रम से देश के लोगों का हौसला बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने इस मौके पर चीन बॉर्डर पर जवानों के पराक्रम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर हमारे जवान मजबूती से डटे हुए हैं।
कमांड अस्पताल को पूरे हुए 50 साल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न्यू कमांड अस्पताल का शिलान्यास करते हुए कहा कि यहां पहले से बने कमांड अस्पताल के पचास साल हो गए हैं।  प्रधानमंत्री के नए भारत के निर्माण के तहत ही नए कमांड अस्पताल का शिलान्यास किया जा रहा है। लेकिन कई कारणों से इसका निर्माण कार्य काफी समय से रूका रहा।  अब सारी बाधांए दूर हो गयी है।
सीएम योगी के कामों की करी सराहना
रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। पिछला साल निराशा का रहा है, लेकिन नया साल उत्साह और विकास का साल रहने वाला है। राजनाथ ने कहा कि कभी नहीं सोचा गया था कि हम होली दीवाली और ईद नहीं मना पाएगों। स्कूल कालेज और यात्राएं बंद हो जाएगी। पर प्रधानमंत्री मोदी ने चुनौती का सामना करते हुए इससे निबटने का काम किया। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हजारों टेस्टिंग लैब्स पीपीई किट्स वेंटिलेटर आदि बन रहे हैं। देश ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here