सीएम योगी करेंगे अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के छात्र अंकित का सम्मान, ये है वजह 

0
सीएम योगी करेंगे अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के छात्र अंकित का सम्मान, ये है वजह 
सीएम योगी करेंगे अरबी फारसी यूनिवर्सिटी के छात्र अंकित का सम्मान, ये है वजह 
लखनऊ. राजधानी स्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय  के बीएड फर्स्ट ईयर के छात्र अंकित मौर्य को सीएम योगी राज्य के सर्वोच्च युवा सम्मान विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित करेंगे। अंकित को  कम्युनिटी आर्गेनाइजेशन, सक्रिय नागरिकता, शिक्षा एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता व समाज कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए  यह अवॉर्ड दिया जाएगा। यह सम्मान उन्हें उत्तर प्रदेश दिवस, 24 जनवरी, के अवसर पर दिया जाएगा।
2014 से अंकित हैं सक्रिय
अंकित  2014 से एन. एस.एस. की विभिन्न गतिविधियों जैसे पौधरोपण, मतदाता जागरूकता, रक्तदान, पर्यावरण, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, योग, स्वच्छता, मानवाधिकार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों के माध्यम से शिक्षा एवं जनजागरूकता में सम्मिलित रहे हैं। उन्होंने यूनिसेफ़ व एक्शन ऐड के साथ जुड़कर स्कूल ड्राप ऑउट बच्चों, बाल मज़दूर उन्मूलन, नशामुक्ति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति को जागरूक व सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके अतिरिक्त वे वर्तमान में प्रवासी मज़दूरों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का भी कार्य कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here