समाचार और टीवी के बाद अब नए मीडिया यानी इंटरनेट की बारी है पाठकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने की। इसकी शुरुआत हो चुकी है और भीड़ भी जुट गयी है। इसी क्रम में अब समय आ गया है राज्यों की ख़बरों का। अक्सर न्यूज़ देखने के लिए हम वेबसाइट पर जाते हैं लेकिन हमको वहाँ इतना कंटेंट मिल जाता है की हम समझ नहीं पाते की क्या देखें और क्या पढ़ें। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं एक ऐसी वेबसाइट जो सिर्फ एक राज्य के लिए है – उत्तर प्रदेश।

यहाँ आपको उत्तर प्रदेश में होने वाली हर छोटी, बड़ी घटनाओं की जानकारी मिलेगी सबसे पहले । चाहे पॉलिटिक्स हो या समाज से जुड़ी अन्य घटनाएं, यहां आपको सब कुछ मिलेगा।

क्यूंकि हम कोई बड़ा मीडिया समूह नहीं हैं इसीलिए हमारे पास रिसोर्स की भी कमी है। हम आगे चल कर सभी राज्यों को इसमें जोड़ेंगे।

हमारे साथ जुड़े रहिये और अपना प्यार और विश्वास हम पर बनाये रखिये।