इस बार क्रिसमस के अवसर पर रिलायंस ज्वेल्स अपने दो विशिष्ट कलेक्शन – बेला और नितारा को पेश कर रहा है। जहाँ ‘बेला’ कलेक्शन में नारीत्व की गरिमा है, वहीं ‘नितारा’ कलेक्शन में बच्चों की जादुई परीकथाओं की दुनिया की झलक है।
परीकथाओं और कल्पनाओं की दुनिया से प्रेरित रूपरेखा के साथ ‘नितारा’ बच्चों के आभूषण की प्यारी रेंज है, जिसे बेहतरीन बारीकी के साथ गढ़ा गया है। जादुई जेवरों का यह आकर्षक कलेक्शन नन्हे बच्चों को निश्चित ही सम्मोहित करेगा। इस प्रकार यह इस बार के त्योहारी मौसम में आपके बच्चों के लिए सुन्दर अलंकार है। साथ ही यह एक ऐसा उपहार भी है जिसे बच्चे पसंद करेंगे और सँजो कर रखना चाहेंगे। नितारा कलेक्शन में यूनिकॉर्न, सितारा, फूल, तितली और डॉलफिन और अन्य दूसरे अनेक सुन्दर डिजाईन हैं जो बच्चों को सजाते-सँवारते हैं। ये आभूषण सोने और हीरे से बने पेंडेंट्स, कान की बालियों और ब्रेसलेट्स (कंगन) के रूप में हैं, जिनकी कीमत महज 3000 रुपये से आरम्भ होती है।
साथ ही, उत्कृष्ट डिजाईनों की एक और रेंज है, नया ‘बेला’ कलेक्शन जिसे हर दिन को ख़ास बनाने के लिए तैयार किया गया है। बेला के जेवर बेहद बारीक और समसामयिक हैं जो मुक्ता की छवि के साथ ज्यामितीय आकृतियों से प्रेरित है और यह युवतियों एवं महिलाओं के लिए आदर्श खरीदारी होगी। हर बारीकी और सटीकता पर पैनी कारीगरी से साथ बारीक बनावट का कलात्मक संयोजन वाले सोने के ये स्टाइलिश पेंडेंट्स और ब्रेसलेट (कंगन) आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए आदर्श हैं, जिन्हें आप अचानक सिनेमा देखने जाने से लेकर दोस्तों के साथ खरीदारी तक, शहर के बाहर सम्मेलनों से लेकर रविवार के पूर्वाह्न के भारी नाश्ते (ब्रंच) तक, ‘उनसे’ पहली बार मिलने के वक्त से लेकर ‘उनके’ माता-पिता से पहली बार मिलने तक, और घर में होने वाले बाकी सभी समारोहों से लेकर सप्ताहांत की पार्टियों तक के लिए सही हैं। अगर आपने स्कूल में अभिभावक-शिक्षक सभा और कामकाजी दिनों के लिए और इस तरह के साधारण दैनिक पलों को असाधारण बनाने के बारे में सोचा है, तो बेला कलेक्शन को आप इन सभी अवसरों पर इस्तेमाल कर सकतीं हैं। बेला धारण करें और शक्ति एवं सुघड़ता का प्रतीक बनें। बेला कलेक्शन सम्पूर्ण भारत में उपलब्ध है और इसकी कीमत 5800 रुपये से आरम्भ होती है।
इन नए कलेक्शंस के विषय में रिलायंस ज्वेल्स के सीईओ, सुनील नायक ने कहा कि, “रिलायंस ज्वेल्स को नितारा और बेला कलेक्शन पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमने सोचा कि बच्चों के लिए कुछ जादुई और मॉम्स एवं नवयुवतियों के लिए कुछ सुन्दर-सजीला पेश करने के लिए क्रिसमस बिलकुल सही अवसर है। नितारा और बेला कलेक्शन के प्रत्येक डिजाईन में लालित्य और रचनात्मक घटक की छवि दिखाई देती है, जो आज के बच्चों और महिलाओं, दोनों में स्टाइल का भाव जगा देंगे। हम समसामयिक आभूषणों की इस आसान कीमत वाली रेंज के विषय में काफी उत्सुक हैं और अपने संरक्षक ग्राहकों को यह अहसास कराने का कि हमें सचमुच उनका ख्याल है, इससे बढ़िया और कोई तरीका नहीं हो सकता!”
विशेष अवसरों को यादगार बनाने और खूबसूरत संबंधों का सम्मान करने के लिए आभूषण सर्वश्रेष्ठ साधन हैं और नारीत्व एवं बचपन को और अधिक ख़ास बनाने के लिए इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि हम उन्हें नितारा तथा बेला कलेक्शन की तरफ से उनके जादू के नगों को प्रदान करें। कलेक्शन में हरेक सेट अद्भुत है – कभी जबरदस्त रंग-बिरंगा और कभी सादा-सादा, जिनमें ब्रांड रिलायंस ज्वेल्स की टिकाऊ गुणवत्ता और भरोसा का साथ है.
नितारा और बेला कलेक्शन सम्पूर्ण भारत में रिलायंस ज्वेल्स की दुकानों पर उपलब्ध हैं। आप इन्हें रिलायंस ज्वेल्स के शोरूम से खरीद सकते हैं और साथ में स्वर्ण आभूषणों की बनाई पर 30% तथा हीरे के आभूषणों पर 30% छूट के विशेष प्रस्ताव का आनंद उठा सकते हैं। यह छूट सीमित अवधि के लिए है। नियम एवं शर्तें लागू।