पीएम मोदी ने देश के उद्योग को सराहा, कहा- रोज बन रहे तीन लाख पीपीई किट

0
पीएम मोदी ने देश के उद्योग को सराहा, कहा- रोज बन रहे तीन लाख पीपीई किट
पीएम मोदी ने देश के उद्योग को सराहा, कहा- रोज बन रहे तीन लाख पीपीई किट

देश पर मंडरा रहे कोरोना संकट के इस मुश्किल समय में विपक्ष के हमलों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दृढ़ता से कार्यरत हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर विपक्ष को करारा जवाब दिया है। दरअसल, पीएम मोदी ने कोरोना संकट के समय देश के उद्योग की ताकत की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि आज देश में रोजाना तीन लाख पीपीई किट यानी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट किट बनाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट का सामना करने के लिए महज तीन महीने में पीपीई किट बनाने वाली सैकड़ों कंपनियां खुल गई और इस तरह एक इंडस्ट्री खड़ी हो गई।

प्रधानमंत्री यहां भारतीय उद्योग परिसंघ यानी सीआईआई की 125 साल गिरह पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए देश के उद्योग जगत को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही अपने विकास की रफ्तार को वापस हासिल करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि वी विल गेट ग्रोथ बैक यानी हम विकास की रफतार वापस हासिल करेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना संकट के इस समय में विपक्ष मोदी सरकार पर हमला करने का कोई भी मौका चूक नहीं रही है। इसी क्रम में कांग्रेस कोरोना वारियर्स के स्वास्थय और सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाती रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here