कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी ने फिर भरी हुंकार, लोगों को दिया बड़ा सन्देश

0
कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी ने फिर भरी हुंकार, लोगों को दिया बड़ा सन्देश
कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी ने फिर भरी हुंकार, लोगों को दिया बड़ा सन्देश

देश में अपने पैर पसार चुके कोरोना वायरस के चलते युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। डॉक्टरों से लेकर सफाईकर्मी तक इस लड़ाई में असली हीरो बनकर सामने आए हैं। इन सभी योद्धाओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर हुंकार भरी है. दरअसल, पीएम मोदी ने केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कोरोना के खिलाफ लोगों में उत्साह भरा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग जीतने का जज्बा दिखाते हुए शनिवार को कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी को मात देने का संकल्प दोहराया। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि कृपया उचित सावधानी बरतें। हम सब साथ मिलकर अवश्य ही कोविड-19 महामारी को मात देंगे।

इससे पहले केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक विरतण मंत्री राम विलास पासवान ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई निरंतर देशभर में खाद्यान्न भेज रहा है ताकि इसकी उपलब्धता बनी रही। उन्होंने बताया कि मुफ्त अनाज वितरण के तहत राज्यों ने अब तक 29.90 लाख टन खाद्यान्न का उठाव किया है।

पासवान ने एक ट्वीट में कहा कि देशभर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 17 अपैले का एफसीआई ने 71 रेल रैक के जरिए 1.99 लाख टन खाद्यान्न लोड किया और 64 रैक से 1.80 लाख टन अनलोड किया। राज्यों ने मुफ्त अनाज वितरण के लिए अब तक 29.90 लाख टन खाद्यान्न का उठाव किया है।

बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग से मिल रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के रूप में 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया। इस पैकेज के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभार्थियों को अप्रैल से आरंभ कर अगले तीन महीने तक पांच किलो गेहूं या चावल हर महीने देने का प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here