मन की बात- पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा, कोरोना पर  लोगों को नसीहत दी और टापर्स को प्रेरणा

0
मन की बात- पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा, कोरोना पर  लोगों को नसीहत दी और टापर्स को प्रेरणा
मन की बात- पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा, कोरोना पर  लोगों को नसीहत दी और टापर्स को प्रेरणा

विजय दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात में पाकिस्तान पर निशाना साधा वहीं लोगों को भी किसी सोशल मैसेज को बढ़ाने में सावधानी बरतने की बात की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात टापर्स से बात की। प्रधानमंत्री ने कोरोना के संकट के उतने ही खतरनाक रखने की बात की और लोगों को ठीक से मास्क लगाने की अपील की।

पाकिस्तान के साथ ही विरोधियों पर भी  निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कारगिल दुस्साहस के  लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा। उसे इशारों इशारो में दुष्ट बताया। कहा कि जो दुष्ट होते हैं वो हित करने वालों का भी अहित करते हैं। उन्होंने इशारों में यै भी कहा कि हम जो फैसला करते हैं उससे दुर्गम इलाकों में तैनात हमारे सैनिकों और उनके परिवारों का हौसला बढता है। ऐसा करके पीएम ने इशारों में एनडीए सरकार की फैसला लेने के साहस और पिछली सरकारों के ढुलमुल रवैये पर निशाना साधा।

कोरोना पर नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को नसीहत दी कि अभी कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने ठीक से  मास्क ना लगाने वालों को भी हिदायत दी है कि वो मास्क ठीक से लगाएं। बात करते समय तो हमेशा मास्क पहनें। उन्होने कहा जब मास्क उतारने का मन करे तो कोरोना वारियर्स के बारे में सोचें उन्हें कितना कष्ट होता होगा पर वो हमारी इलाज के लिए मास्क पहनते हैं।

यूपी के उस्मान से बात की पीएम ने

पीएम मोदी अपने मासिक मन की बात में देश के कोने-कोने से टापर्स विद्यार्थियों से बात की थी उसे साझ किया। यूपी के उस्मान भी इसमें शामिल थे। उन्होंने उस्मान को पढ़ाई करने और करेंट अफेयर्स पर जानकारी रखने और लिखने के लिए बधाई दी। उन्हें लगातार लिखते रहने की नसीहत दी।

आइए जानते हैं पीएम मोदी ने अपने मन की बात में क्या प्रमुख बातें की  

  • करगिल में विजय ऊंचे पहाडों की नहीं हमारी सेना के ऊंचे हौसले की हुई है
  • करगिल विजय के बारे में पूरे दिन बात करें
  • अटल को याद किया मोदी ने
  • अटलजी ने देश को गांधी जी के मंत्र की याद दिलाई थी कि कुछ भी करने से पहले भारत के सबसे असहाय के जीवन में बदलाव लाएगा
  • कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के पहले हम ये सोचे कि क्या हमारा फैसला उस सैनिक के सम्मान के लिए उचित है जो दुर्गम पहाडियों में हमारे लिए खड़ा है
  • पीएम ने इशारों में कहा 1999 में पाकिस्तान ने पीठ में छुरा भोंका
  • सोशल मीडिया पर बिना जाने हम गलत मैसेज फारवर्ड करते रहते हैं
  • आज युद्ध सीमा पर ही नहीं पूरे देश मे अलग अलग जगहों पर लड़े जाते हैं
  • कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, कोरोना अब भी उतना ही घातक है
  • चेहरे पर मास्क लगाना, गमछे के उपयोग, हाथ धोना, दो गज की दूरी
  • मास्क हटाने का मन करे तो पल भर के लिए उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिए जो मास्क पीपीई किट पहनते हैं
  • कोरोना में हमारे गांव ने देश ने दिशा दिखाई है पंचायतों पर
  • ग्राम प्रधानों की तारीफ की
  • जब हम इनोवेटिव सोचते हैं तो अकल्पनीय काम भी सच हो जाते हैं
  • रक्षाबंधन मे भी वोकल फार लोकल को बढ़ावा दें
  • हैंडलूम के बारे में दुनिया को बताने की कोशिश करें
  • इस समय बारिश का मौसम है बीमारियों से बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here