रिलायंस ज्वेल्स के जगमगाते डायमंड कलेक्शन से 2021 को और ज्यादा ख़ास बनाएं

0
बंद होने से दो दिन पहले ही रिलायंस का राइट्स इश्यू ओवर सब्सक्राइब
बंद होने से दो दिन पहले ही रिलायंस का राइट्स इश्यू ओवर सब्सक्राइब

भारत के प्रमुख और विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड, रिलायंस ज्वेल्स की गौरवशाली परम्परा रही है और यह खुदरा बाज़ार में अपनी हैसियत और उत्पाद नवाचार के साथ सबसे आगे है। नया साल अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है और इस अवसर पर रिलायंस ज्वेल्स पार्टियों तथा विविध अवसरों पर पहनने के लिए डायमंड ज्वेलरी की एक और नई एवं आधुनिक फैशन की रेंज पेश कर रहा है। लड़कियों को डायमंड से सबसे अधिक लगाव होता है और अपने साज-सामान में डायमंड का एक जेवर रखना हर महिला की चाहत होती है। रिलायंस ज्वेल्स के पास ठीक वैसी ही अनूठी डायमंड ज्वेलरी है जिसे पहन कर आप और भी सुन्दर एवं स्टाइलिश लगेंगी। रिलायंस ज्वेल्स महीन कारीगरी से तैयार मनमोहक जेवरों के कलेक्शन की पेशकश के साथ हर स्त्री की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करता है। इस कलेक्शन के सारे गहने आधुनिक हैं और पलक झपकते ही आपके परिधान में चार-चाँद लगा देंगे।

 

अपने पुराने जेवरों को आधुनिक स्टाइल के इन सुन्दर और मनभावन जेवरों से बदलें जिनमें कान की बालियाँ, अंगूठियाँ, कंगन, झुमके और हार सम्मिलित हैं। यह कलेक्शन पूरे भारत में रिलायंस ज्वेल्स की दुकानों पर उपलब्‍ध है। आप रिलायंस ज्वेल्स के शोरूम से खरीदारी करके सोने के जेवरों के मेकिंग चार्ज में 30% तक की और डायमंड के जेवरों पर 30% तक की छूट का लाभ उठा सकती हैं। यह ऑफर सीमित अवधि तक उपलब्ध है, नियम एवं शर्तों के साथ।

 

हर मौके और हर मौसम के लिए डायमंड हैं। महिलाओं के बीच डायमंड ज्वेलरी रखने और पहनने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। यह उन प्राथमिक कारणों में से एक है कि रिलायंस ज्वेल्स ने आधुनिक उपभोक्ताओं की प्रगतिशील पसंद को ध्यान में रख कर अपने संरक्षकों के लिए यह नया डायमंड रेंज तैयार किया है। हर महिला इस जगमगाहट की पात्र है और ये शानदार जेवर रंग, सफाई, कैरट और कारीगरी के सभी मानदंडों पर खरे हैं।

 

रिलायंस ज्वेल्स के विषय में :

रिलायंस ज्वेल्स में सोने और हीरों के जेवर सबसे प्रतिस्पर्धी दरों पर मिलते हैं। शून्य-अपशिष्ट और प्रतिस्पर्धी बनाई (मेकिंग) चार्ज के कारण ग्राहकों को निश्चित ही 100% संतुष्टि मिलती है। 100 से अधिक शहरों में रिलायंस ज्वेल्स के 200 से अधिक स्टोर्स हैं और काफी तेजी से इनकी संख्या बढ़ रही है। अपने कलेक्शन में विविध प्रकार के शानदार डिजाईनों के साथ रिलायंस ज्वेल्स के पास हर तरह के व्यक्तित्व और हर अवसर के लिए उचित आभूषण उपलब्ध हैं। रिलायंस ज्वेल्स के प्रत्येक जेवर में 100 खरापन, पारदर्शी कीमत और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है। यह ब्रांड केवल 100 प्रतिशत बीआईएस हॉलमार्क युक्त सोना बेचता है और इसके डायमंड का एक-एक नग निष्पक्ष प्रमाणन प्रयोगशालाओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित होते हैं। रिलायंस ज्वेल्स के सभी शोरूम में मरम्मत के लिए क्वालिटी कंट्रोल (क्‍यूसी) टेक रूम हैं। साथ ही ग्राहकों के लिए कैरट मीटर उपलब्ध हैं जहां वे बिना किसी शुल्क के सोने की शुद्धता जांच सकते हैं। इसका अलावा यह ब्रांड हर खरीदारी पर लॉयल्टी पॉइंट भी प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here