
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली में एक रैली को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा की भाजपा की सरकार में युवा पिछले पांच साल से नौकरी के इंतजार में हैं और गरीबों को मिलने वाले राशन के लिए भी केंद्र के पास सिर्फ मार्च तक के ही पैसे हैं।
रायबरेली की जनता को संबोधन के दौरान अखिलेश बोले – “बीजेपी सरकार जो राशन आप तक पहुँचा रही है वह सिर्फ मार्च तक मिलेगा। केंद्र सरकार के पास इसके बाद राशन देने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। लेकिन मेरा ये वादा है की समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही आपको मिलने वाले मुफ्त राशन में कभी कटौती नहीं होगी और साथ ही आपको सरसों के तेल और घी वाला राशन मिलेगा।”
नौकरियों को लेकर भी अखिलेश ने मौजूदा भाजपा सरकार को खूब घेरा। सपा अध्यक्ष ने कहा – “पिछले पांच साल से युवा सिर्फ नौकरियों मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने युवाओं से नौकरी के नाम पर सिर्फ झूठे वादे किये हैं। लेकिन अगर सपा की सरकार बनी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड और 69000 भर्ती शिक्षामित्र सबको नौकरी देंगे। साथ ही कार्पस फण्ड के जरिये प्रदेश में गन्ना किसानों के बिल का भी भुगतान करेंगे।”
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद यह साफ़ हो गया है की उत्तर प्रदेश में अब समाजवादी पार्टी की लहर है। उन्होंने कहा – “पूरे प्रदेश में सपा की लहर है और मुझे विश्वास है की रायबरेली की सभी सीटें सपा की झोली में ही जाएंगी।”
उन्होंने कांग्रेस और मायावती को भी निशाने पर लिया। अखिलेश बोले – “कांग्रेस-बसपा की सरकार प्रदेश में बननी नहीं है। इसलिए इनके चक्कर में आना भी मत। इस बार भी यहां साइकिल ही सबसे तेज दौड़ेगी और आगे निकलेगी।”
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होगा। इस चरण में पश्चिमी यूपी के कुछ इलाके हैं और साथ साथ कुछ अवध और बुंदेलखंड के भी हैं। इस चरण में बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, यूपी के अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा की कुल 27 सीटों के लिए इस बार मतदान होगा। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस के मतदाता भी 19 सीट के लिए वोट डाले जायेंगे।