ऊर्जा मंत्री ने किया वृंदावन कुम्भ के कार्यों का निरीक्षण, कहा- स्वच्छता में मथुरा को बनाएं नम्बर वन

0
ऊर्जा मंत्री ने किया वृंदावन कुम्भ के कार्यों का निरीक्षण, कहा- स्वच्छता में मथुरा को बनाएं नम्बर वन
ऊर्जा मंत्री ने किया वृंदावन कुम्भ के कार्यों का निरीक्षण, कहा- स्वच्छता में मथुरा को बनाएं नम्बर वन
मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को संतों से भेंट करने के साथ अधिकारियों संग वृंदावन में आयोजित होने जा रहे ‘भव्य-दिव्य और सुरक्षित’ कुंभ के  विकास कार्यों का शनिवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शेष कार्य दो सप्ताह में पूरा करने को भी निर्देश दिये।  उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए मंडलायुक्त को विकास कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी करने को कहा है। इसके साथ-साथ मथुरा वासियों को स्वच्छता में जनपद को नम्बर वन बनाने की अपील की।
देवरहा बाबा घाट तक पैदल पहुंचे मंत्री
ऊर्जा मंत्री देवरहा बाबा घाट तक पैदल ही पहुंचे। उन्होंने  जुगल घाट से देवरहा बाबा घाट तक चल रहे कार्यों का पैदल निरीक्षण किया। कुंभ क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के साथ ही आगे के लिए विकसित और संरक्षित करने के निर्देश दिये।
राम मन्दिर के लिए दान की करी अपील
ऊर्जा मंत्री ने अयोध्या  में भव्य व दिव्य  राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम मंदिर धन संग्रह कार्यक्रम में मथुरा के राधापुरम और वृंदावन में प्रतिभाग किया। उन्होंने समर्पण निधि देने के लिए भी रामभक्तों से अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here