बसपा सुप्रीमो का 65 वां जन्मदिवस- ओवैसी की टीस से लेकर मायावती ने कोरोना तक पर की सियासत

0
बसपा सुप्रीमो का 65 वां जन्मदिवस- ओवैसी की टीस से लेकर मायावती ने कोरोना तक पर की सियासत
बसपा सुप्रीमो का 65 वां जन्मदिवस- ओवैसी की टीस से लेकर मायावती ने कोरोना तक पर की सियासत

लखनऊ। राजधानी के किला चौराहा स्थित बहुजन समाज पार्टी के मंडल कार्यालय पर शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती का 65 वां जन्मदिवस जनकल्याणकारी दिवसÞ के रूप में मनाया गया। इस मौके पर गरीब व असहायों की मदद भी की गई।
ओवैसी की टीस
अपने जन्मदिन पर मायावती ने अपने कैडर वोटरों को ओवैसी से आगाह किया। उन्होंने ओवैसी का नाम तो नहीं लिया पर उन्होंने इशारों इशारों में वोटकटवा पार्टिय़ों का नाम लेकर ओवैसी की टीस को जाहिर किया।

कोरोना सियासत का दांव चला, सबको फ्री मिले कोरोना की वैक्सीन

बसपा सुप्रीमों मायावती ने कोरोना सियासत भी शुरु कर दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से देश में सभी को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने की अपील की। इसके साथ ही ये भी कहा कि अगर केंद्र सरकार उनकी बात नहीं मानती तो राज्य सरकारों को ये काम करना चाहिए। उनहोंने कहा कि जब यूपी में उनकी सरकार बनेगी तो सबको फ्री में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

बहन जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प

इस कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो को पांचवी बार प्रदेश का मु यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व एमएलसी नौशाद अली, विधानमंडल दल के पूर्व नेता गयाचरण दिनकर, राज्यसभा सांसद अशोक सिद्घार्थ, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व राज्य मंत्री इंतजार आब्दी, आर ए मित्तल, सुरेश राव, गंगाराम गौतम, डॉ बेला तुर्के, नागेश्वर द्विवेदी, ललित तिवारी, युसुफ गाजी, अखिलेश अंबेडकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here