संजीत हत्याकांड- एडिशनल एसपी समेत 12 पुलिस कर्मी सस्पेंड, दोस्तों ने फिरौती लेने के बाद भी मारा

0
संजीत हत्याकांड- एडिशनल एसपी समेत 12 पुलिस कर्मी सस्पेंड, दोस्तों ने फिरौती लेने के बाद भी मारा
संजीत हत्याकांड- एडिशनल एसपी समेत 12 पुलिस कर्मी सस्पेंड, दोस्तों ने फिरौती लेने के बाद भी मारा

कानपुर में एक पैथोलॉजी लैब के कर्मचारी की दिल दहला देने वाली अपहरण और हत्या की घटना पर योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। संजीत यादव के अपहरण, फिरौती वसूले जाने और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सरकार ने कानपुर दक्षिणी की ए.एसपी समेत 12 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि संजीत यादव का अपहरण उसके ही दोस्तों ने किया था और बाद में उसे मारकर नदी में फेंक दिया था। इस मामले में घरवाले फिरौती देने की बात भी कर रहे हैं। इस जघन्य अपराध पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है।

क्या था पूरा मामला है

करीब एक महीने पहले 22 जून को कानपुर के बर्रा इलाके में रहने वाले पैथौलॉजी कर्मी संजीत यादव का उसके ही दोस्तों ने अपरहण कर लिया था। संजीत बर्रा की एक पैथोलॉजी में काम करता था। साथ नौकरी करने वाले दो युवकों से उसकी दोस्ती हो गई।  इन दो दोस्तों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ये अपहरण किया। इनमें एक महिला भी शामिल थी।

पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है और पांचों ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है। गिरफ्तार किए गये आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया है कि उन्होंने 26 जून को ही संजीत की हत्या कर उसकी लाश को पांडु नदी में फेंक दिया था। संजीत का शव ना मिलने से पुलिस अभी हत्या की पुष्टि भी नहीं कर पा रही है।

अपना प्लान बताना बना संजीत का काल

आरोपियों ने  पनकी निवासी कुलदीप ने रची और बाकी सबने उसका साथ दिया। दरअसल संजीत का अपहरण पैसे के लालच में किया था। उसकी अपनी पैथोलॉजी लैब खोलने की योजना थी। उसने अपनी ये योजना अपने इन दोस्तों को बताई। उसने इस योजना के लिए घर में कुछ पैसे होने की बात की और और जरूरत पड़ने पर अपने गांव की जमीन गिरवी रखकर बैंक से लोन लेने की भी बात बताई थी। इसी से संजीत का अपहरण करके फिरौती मांगने का ख्याल कुलदीप के मन में आ गया। उसने अपने चार साथियों की मदद से प्लान बनाया।

क्या है पुलिस की कहानी

पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पुलिसिया कहानी के मुताबिक बर्रा बाईपास से संजीत को 22 जून को उसके दोस्त पनकी में एक ढाबे में खाना खिलाने के बहाने ले गए। वहीं सबने शराब पी। फिर, संजीत का अपहरण कर लिया। इस अपहरण में उसका साथ दिया तीन दोस्तों ने। कुलदीप ने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर सचेंडी की दुकान से दो सिमकार्ड खरीदे और फोन करके 30 लाख रुपये की मांग की। कुलदीप ने अपनी महिला मित्र को पत्नी बनाकर रतनलाल नगर में किराए पर मकान लिया और वहीं पर संजीत को बंधक बनाकर रखा गया। ये लोग नींद की गोलियां देकर उसे बेहोश कर देते थे। चूंकि अपहर्ताओं को संजीत जानता था, इसलिए यह पहले से ही तय था कि उसकी हत्या कर दी जाएगी।

पुलिस पर फिरौती की रकम दिलाने का आरोप

कानपुर की पुलिस पर इस मामले पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में कथित तौर पर पुलिस टीम के सामने से ही अपहरणकर्ता 30 लाख रुपये की फिरौती की रकम लेकर चलते बने। परिवार का आरोप है कि बर्रा के थानेदार ने 30 लाख रुपये की फिरौती अपने सामने बदमाशों को दिलवाई है और झूठ बोल रहे हैं। इस मामले में कानपुर के मुख्य पुलिस अधिकारी ने विस्तृत रूप से जांच के आदेश दे दिए हैं।

एडिशनल एसपी समेत पूरी पुलिस टीम सस्पेंड

इस पूरे मामले में सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में लगी पूरी पुलिस टीम को सस्पेंड कर दिया है। इसमें एडिशनल एसपी समेत 12 पुलिस कर्मी शामिल हैं।   सरकार ने कानपुर नगर दक्षिणी की एडिश्नल एसपी अपर्णा गुप्ता, इसी इलाके के सीओ रहे मनोज गुप्ता समेत 12 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें थाना बर्बा के प्रभारी निरीक्षक रणजीत राय, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार, एस आई योगेन्द्र प्रताप सिंह, और 6 सिपाही अवधेश, विनोद कुमार, सौरभ पांडेय, मनीष, दिशु भारती और शिव प्रताप भी है।

मामले पर सियासत गर्मायी

उत्तर प्रदेश की सियासत संजीत के मामले में गर्मा गयी है। सरकार पर पहले से ही हमलावर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में आ नया गुंडाराज आया है लिखते हुए सरकार पर तंज कसा है। वही प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने इसे भाजपा के राज में शर्मनाक क्षरण का प्रतीक बताकर सराकर पर घात किया है। बसपा की प्रमुख मायावती ने भी सरकार पर हमला बोला है उन्होंने अपने ट्वीट में यूपी में जंगलराज जारी होने की बात की है।

सूत्रों के मुताबिक संजीत की बाइक रामादेवी सब्जी मंडी के पास झाडिय़ों में छिपाई गई बाइक बरामद कर ली। हिरासत में लिए युवकों में दो कैंथा और दो सचेंडी के हैैं, जबकि युवती कल्याणपुर की बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here