यूपी में जारी रहेगा शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने इस सम्बंध में अलर्ट जारी किया है। बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटे प्रदेश के कई जिलों में दिन चढ़ने के साथ कुच राहत भले हुई हो लेकिन गलन भरी हवा का चलना जारी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले कुछ दिनों तक अब ठंड सताएगी। दिन और रात दोनों के ही तापमान का पारा गिर रहा है। यह गिरावट और बढ़ सकती है, ऐसे में ठंड बढ़ना लाज़मी है। मकर संक्रांति स्नान पर इस बार शीतलहर का सितम जारी रहने की पूरी उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी हफ्ते में सूबे में हर रोज सुबह कोहरे के साथ ही होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक घना कोहरा छाया रहेगा।