अपने ही जाल में फंसी कांग्रेस, सीएम योगी ने किया बहुत बड़ा खुलासा

0
योगी सरकार का नया फरमान, कहा-दुर्गा पूजन पर न करें सार्वजनिक आयोजन, ये है वजह
योगी सरकार का नया फरमान, कहा-दुर्गा पूजन पर न करें सार्वजनिक आयोजन, ये है वजह

प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी की सत्तारूढ़ योगी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर नजर आ रही कांग्रेस की पोल खोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ सरकार ने आरोप लगाया है कि प्रवासी श्रमिकों को ले जाने के लिए कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई बसों की सूची में कार, स्कूटर और ऑटो के पंजीकरण वाले नंबर शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए कांग्रेस की निंदा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को चाहिए कि वह अपने बच्चों प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी की हरकतों का जवाब दें। एक राजनीतिक दल का प्रवासी श्रमिकों के नाम पर इस तरह से ‘ओछी राजनीति’ करना क्षमा योग्य कृत्य नहीं है। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

मंत्री ने आगे कहा कि जब कांग्रेस ने प्रवासियों को ले जाने के लिए बसें प्रदान करने की अनुमति मांगी, तो उत्तर प्रदेश सरकार ने वाहनों के विवरण मांगे थे, लेकिन बसों की इस सूची में कार, स्कूटर और ऑटो के पंजीकरण वाले नंबर शामिल हैं।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हो सकता है कि कुछ संख्या गलत लिखी गईं हो, लेकिन पार्टी एक हजार बसें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि योगी सरकार ने कांग्रेस से कहा कि वह गाजियाबाद के कौशाम्बी बस स्टेशन पर 500 बसें और गौतमबुद्धनगर के एक्सपो मार्ट मैदान के पास 500 बसों को दोपहर तक भेज दे, ताकि प्रवासी मजदूरों को लाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here