भाजपा से अलग हो कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने से पहले कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किये हैं। सुल्तानपुर के कोर्ट ने उनको आगामी 24 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है।
साल 2014 में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अदालत में हाजिर होने के सख्त आदेश दिए थे। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ पूर्ववत जारी गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि 2016 में ही कोर्ट ने इनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किये थे लेकिन पूर्व भाजपा मंत्री ने हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिला हुआ था। 6 जनवरी को MP-MLA कोर्ट ने मौर्य को 12 जनवरी को हाजिर होने को कहा था, जब वह हाजिर नहीं हुए तो वारंट पूर्ववत जारी कर दिया गया।