Latest Corona Update: कोरोना की रफ़्तार तेज; योगी सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन्स

0
Latest Corona Update: कोरोना की रफ़्तार तेज; योगी सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन्स
Latest Corona Update: कोरोना की रफ़्तार तेज; योगी सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन्स

Latest Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार तेज होती जा रही है। OMICRON वैरिएंट बहुत तेजी से लोगों में फ़ैल रहा है और लोगों में डर का माहौल बनता जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार लोगों से बेवजह बाहर न निकलने की और कोरोना प्रोटोकॉल्स को मानने की अपील कर रही है।  सीएम योगी ने इसी से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण बैठक भी की थी जिसके बाद आज कोरोना को ले कर पूरे प्रदेश में नयी गाइडलाइन्स जारी की गयी हैं।

बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 8,334 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, 335 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इस दौरान चार लोगों की मौत भी हुई.

यूपी में जारी की गई हैं ये नई कोविड गाइडलाइंस

– उत्तर प्रदेश सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.
– सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में फिजिकल मोड में कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया गया है.
– जिला प्रशासन को स्थिति पर नजर रखने और वायरस को कम करने के लिए आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
– 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी लाभार्थियों को 15 जनवरी तक COVID-19 का टीका लगवाना अनिवार्य है.
– इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल (ICCC) को पूरी क्षमता से चलाने का भी आदेश दिया गया है.
– पुलिस अधिकारियों और जिलाधिकारियों को महामारी की स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया है.

वहीं यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यहां फिलहाल 33,946 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here