उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉक्टर अमिया गोस्वामी ने करवाई वर्क्शाप जिसमें प्रदेश के अलग अलग शहर से फ़िज़ीओथेरपिस्ट को सिखाया फ़िज़ीओथेरपी की नयी तकनीक कीनेसीयो टेपिंग के बारे में जिसमें अलग अलग शहरो के छात्राओं और डॉक्टर ने आगे बढ़ के भाग लिया और सीखा ये नयी टेक्नीक।
यह तकनीक कमर दर्द , गर्दन का दर्द , पीठ का दर्द और बहुत तरीक़ों से फ़ाएडेमंद साबित हुआ हैं ।
यह तकनीक सपोर्ट पर्सन के लिए बहुत फ़ाएडमंड होता हैं ।
बुजुर्ग लोगों को भी घुटने का दर्द , कमर का दर्द और बहुत तरीक़ों से फ़ाएडेमंद हैं ।
होटेल मेरा मन, स्टेशन रोड, लखनऊ में आयोजित किया गया था यह वर्क्शाप जिसमें वर्क्शाप की व्यवस्था डॉक्टर ज्योतिरादित्य वर्मा द्वारा किया गया ।