लखनऊ. यूपी विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को पहला दिन था। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सत्र की शुरुआत में मृतक सदस्यों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसके बाद उनका अभिभाषण हुआ। इसके बाद विपक्ष ने कानून-व्यवस्था, किसान बिल समेत अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा काटा।
व बजट सत्र में गुरुवार को राष्ट्रगान के बाद सदन की कार्यवाही आरंभ हुई। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण शुरू करते ही विपक्ष ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। राज्यपाल का अभिभाषण होता रहा और विपक्षी दल नारेबाजी करते रहे।
कांग्रेस के विधयकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। बसपा के विधायकों ने भी वॉक आउट केर दिया। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच ही विपक्षी दलों ने वॉक आउट कर दिया। कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल अराधना मिश्रा ने कहा कि सरकार ने किसानों को श्रद्धांजलि नहीं दी। ये गलत है। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में भी श्रद्धांजलि नहीं दी इसलिए अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं। इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी वॉक आउट कर दिया। सपा विधायक इस दौरान राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाते रहे।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज से विधानमंडल का बजट सत्र का आगाज़ हुआ है। योगी सरकार का ये पांचवा साल है। राज्यपाल के अभिभाषण के विपक्ष ने आज बहुत गैरज़िम्मेदाराना रवैया दिखाया है। यह रवैया दिखाता है कि विपक्ष को विकास कार्यों में रुचि नहीं है।