लखनऊ. राजधानी में सर्दी का सितम कम हो रहा था कि इसी बीच गुरुवार को अचानक बादलों ने राजधानी को घेर लिया। दोपहर में अचानक बूंदा बांदी होने लगी और फिर फुहारों ने राजधानी को तर कर दिया। मौसम के बदले रुख ने सभी को हैरत में डाल दिया। बारिश के आसार नहीं थे लेकिन, दोपहर होते-होते एकाएक बदली छा गई और बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ बिजली चमकी और तगड़ी गर्जना सुनाई दी। लखनऊ संग आसपास के जिलों में भी हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पूर्वी यूपी में रुक रुक कर बारिश होती रहेगी। बारिश हल्की से मध्यम रेंज की होगी। हालांकि, पश्चिमी यूपी के जनपदों में मौसम खुला रहा। बारिश के चलते दिन में तेज धूप की गर्माहट लोगों को नहीं मिल पाएगी। रात में पारा गिरना लाज़मी है।
लोगों ने लिया बारिश का मज़ा
राजधानी के हजरतगंज, पार्क रोड, इंदिरानगर, भूतनाथ, आशियाना समेत अन्य इलाकों में लोगो ने बारिश का मज़ा लिया। मौसम सुहाना होते ही कुछ लोग शॉपिंग तो कुछ ड्राइव पर निकल पड़े।
ReplyReply to allForward
|