प्रदेश के बेसिक स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

0

उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने यूपी सरकार की बात मान ली है और उसके फैसले को सही मानकर प्रक्रिया को हरी झंडी दिखा दी है। उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का मामला कई महीनों से हाईकोर्ट में अटका था।

क्या था पूरा मामला

यूपी सरकार ने दिसंबर 2018 में बेसिक स्कूलों में 69 हजार एसिसटेंट टीचरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरु की थी। इसके बाद 2019 में 6 जनवरी को इसकी परीक्षा की गयी थी। इस परीक्षा में सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए 65 प्रतिशत और एस सी वर्ग के लिए 60 प्रतिशत पासिंग मार्क रखे गये थे। यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दर्ज की गयी। सिंगल बेंच ने सरकार के खिलाफ फैसला देते हुए पासिंग मार्क्स को 45 और 40 प्रतिशत घोषित कर रिजल्ट निकालने को कहा था। यूपी सरकार इस फैसले खिलाफ हाईकोर्ट में फिर से विशेष अपील दायर की थी।

अब क्या कहा हाईकोर्ट ने

सरकार के इस फैसले से मामला हाईकोर्ट में था और इसी वजह से पूरी प्रक्रिया रुकी हुई थी। हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए 65 प्रतिशत और 60 प्रतिशत रखा है।

हाईकोर्ट से फैसला आने के बाद अब माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया में अब तेजी आएगी। इस परीक्षा में 3 लाख 86 हजार लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here