26 इंजीनियरिंग कालेजों ने लौटाई नौनिहालों की मुस्कान, य़ूपी गवर्नर ने खुद की मॉनिटरिंग

0
सूबे के 26 इंजीनियरिंग कालेजों ने लौटाई नौनिहालों की मुस्कान, गवर्नर ने खुद की मॉनिटरिंग
सूबे के 26 इंजीनियरिंग कालेजों ने लौटाई नौनिहालों की मुस्कान, गवर्नर ने खुद की मॉनिटरिंग
लखनऊ. कोरोना संकट काल में गरीब नौनिहाल बच्चों के लिए शिक्षा ग्रहण करना काफी कठिन हो गया है। ऐसे में उनकी मुस्कान लौटने के लिए प्रदेश के 26 इंजीनियरिंग कॉलेजों और जिला प्रशासन ने नेक पहल शुरू की।ज़िला प्रशासन व अब्दुल कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 26 इंजीनियरिंग कॉलेजों के सहयोग से 40 आंगनबाड़ी केंद्रों के 1246 बच्चों को खेलने, पढ़ने व खाद्य सामग्री का  वितरण किया गया।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की पहल के क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश गोसाईगंज के गंगा खेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने अपने सामने सामग्री का वितरण कराया।  इससे पूर्व जनवरी में पहले चरण में भी 40 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 998 बच्चों को खेल पाठ्य और खाद्यय सामग्री का वितरण किया गया था।
आपको बता दें कि सोमवार को गंगा खेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र गोसाईंगंज में डीएम अभिषेक प्रकाश द्वारा अपने सामने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को सामग्री का वितरण कराया गया। उन्होंने कहा कि  बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। बच्चे संस्कारी होने चाहिए और उनमें देश के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए क्योंकि बच्चे ही भविष्य में देश को संभालेंगे। देश के लिए काम करने का संकल्प होना चाहिए और यह सब संस्कार आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों के माध्यम से बच्चों को मिलते है और इसी वजह से पूर्व माध्यमिक और उच्च शिक्षा प्रभावी होना चाहिए।
बच्चों को केन्द्रों पर उनके सदुपयोग की चीजें दी गयी है। आज, शिक्षा की पद्धति बदल गयी है, हम इक्कीसवीं सदी में है।  यह सामग्री इसलिए उपलब्ध कराई गयी है ताकि आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनें और वह बिना किसी संकोच के यहॉ आयें और खेलें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को खेलने के लिए सामग्री दे, उन्हें यह कह कर मना न करें कि यह टूट जाएगी। 15 दिन बाद अन्य 50 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर  बच्चों के लिए ऐसे ही खेल, पाठ्य और खाद्यय सामग्री का वितरण किया जायेगा। धीरे-धीरे पूरे जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र सुचारू रूप से संचालित हो जाएंगे और बच्चे वहां पर आयेंगे।
उधर, काकोरी ब्लाक में मोहिदीनपुर आंगनवाड़ी केन्द्र पर  विधायक जय देवी, चिनहट ब्लाक के सेमरा गॉव में  महापौर संयुक्ता भाटिया, माल ब्लाक के शाहमऊ नौबस्ता में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव  महेश कुमार गुप्ता, मोहनलालगंज ब्लाक के हुलासखेडा आंगनबाड़ी केन्द्र पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक डॉ सारिका मोहन, मलिहाबाद ब्लाक के वाजिद नगर आंगनबाड़ी केन्द्र पर लखनऊ मंडल के आयुक्त  रंजन कुमार, बक्शी का तालाब ब्लॉक के बगहा आंगनबाड़ी केन्द्र पर एकेटीयू के कुलपति विनय कुमार पाठक  द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बच्चों को जिला प्रशासन एवं एकेटीयू द्वारा वितरित की गयी सामग्री में फल, गेंद, पजल्स, झूले वाले घोडे, गेम ब्लॉक्स, रिंग, झूलने वाले घोड़े, एजुकेटिव मैप्स, क्ले, रिंग्स, व्हाइट बोर्ड, पंचतन्त्र की काहानियॉ, प्लेबुक, वेईंग मशीन, भोजन स्टोर करने के बर्तन, हाईटगेज, फर्स्ट एड बॉक्स, थाली, कटोरे, ग्लास, चम्मच, आसन (कम्बल), हैण्ड वाश, बेंच और मशरूम की बिस्किट आदि। शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here