मुख्यमंत्री योगी पहुंचे रामजन्मभूमि परिसर लिया तैयारियों का जायजा, 5 अगस्त को है महाआयोजन

0
मुख्यमंत्री योगी पहुंचे रामजन्मभूमि परिसर लिया तैयारियों का जायजा, 5 अगस्त को है महाआयोजन
मुख्यमंत्री योगी पहुंचे रामजन्मभूमि परिसर लिया तैयारियों का जायजा, 5 अगस्त को है महाआयोजन

पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्रीरामजन्म भूमि मंदिर के प्रस्तावित भूमि पूजन और शिलान्यास को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया। सीएम योगी रामजन्मभूमि परिसर भी गये और तैयारियों का जायजा लिया। इस भूमि पूजन और शिलान्यास में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। इसे देखते हुए सीएम योगी का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अयोध्या में पांच अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीरामजन्मभूमि पर बनने वाले रामलला के मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होकर इसमें पहली ईंट रखेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन और इस दिन की ऐतिहासिकता को देखते हुए योगी आदित्यनाथ इस पर कड़ी निगाह बनाए हुए हैं। योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जाकर रामजन्म भूमि परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों और ट्रस्ट के लोगों से मुलाकात की।

सीएम योगी की प्राथमिकता सूची में ये कार्यक्रम

अपने अयोध्या दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ पीएम मोदी के आगमन को लेकर अफसरों से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही वो भूमि पूजन और इस कार्यक्रम में आने वाले लोंगों के इंतजाम को लकेर भी समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरे में अयोध्या के सर्किट हाउस में इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ब्लूप्रिंट पर मुहर लग सकती है। अयोध्या दौरे में योगी आदित्यनाथ हर बार हनुमान गढ़ी के भी दर्शन करते हैं। ऐसे में उनका हनुमान गढ़ी जाने का भी कार्यक्रम है।

श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों और संतों से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी भूमिपूजन की तैयारियों के मद्देनज़र नियमित तौर पर बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने शासन स्तर अधिकारियों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ अयोध्या के विकास को लेकर बैठक की थी।

कोरोना काल में दोहरी चुनौती

राम की नगरी अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। भूमि पूजन स्थल के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी जाकर भी तैयारियों का जायजा ले सकते हैं। प्रशासन के सामने इस कार्यक्रम को लेकर दोहरी चुनौती है। इस कार्यक्रम के मद्देनजर ये भी ध्यान देना है कि भव्यता में कोई कमी ना रह जाय वहीं चल रहो कोरोना काल की आफत से भी अफसरों को निपटना है।  सीएम योगी शाम को लखनऊ वापस आ जाएंगे।

भूमि पूजन में कई वीआईपी अतिथि

राम की नगरी अयोध्या में होने वाले इस महाकार्यक्रम में जहां खुद प्रधानमंत्री शिकरत कर रहे हैं। वहीं इसकी गेस्ट लिस्ट भी कम वीआईपी नहीं है। इस आयोजन में करीब 300 लोगों के आने की संभावना है। भले ही कोरोना की वजह से इसमें आयोजन में हजारों लोग शामिल नहीं हो पा रहे हैं पर इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की कसर ना रह जाए इसके लिए मुख्यमंत्री खुद वहां जाकर दौरा कर रहे हैं।

पीएम मोदी का क्या है अयोध्या में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह अयोध्या का पहला दौरा होगा। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां तो कार्यक्रम में शामिल होंगे पर वो हनुमानगढ़ी मंदिर भी जाकर बजरंग बली के दर्शन-पूजन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here