गर्मी का सितम: यूपी में टूटा सालों का रिकॉर्ड, जाने कहां कितना दर्ज हुआ पारा

0
गर्मी का सितम: यूपी में टूटा सालों का रिकॉर्ड, जाने कहां कितना दर्ज हुआ पारा
गर्मी का सितम: यूपी में टूटा सालों का रिकॉर्ड, जाने कहां कितना दर्ज हुआ पारा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को बांदा और प्रयागराज में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया वहीं झांसी और आगरा में पारा 47 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। भयानक गर्मी से बेहाल राज्य के जनजीवन को अभी दो दिन और बर्दाश्त करना होगा। लखनऊ में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 29 व 30 मई को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज धूल भरी आंधी चलने और फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी बदलाव की वजह से होगा। फिलहाल अगले कुछ घंटे के दौरान भी प्रदेश में ग्रीष्म लहर का प्रकोप जारी रहेगा। पूर्वी यूपी में प्रचण्ड ग्रीष्म लहर चल सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में गुरुवार 28 मई से ही मौसम बदल सकता है।

इस वर्ष सोमवार को प्रदेश का सबसे गरम स्थान प्रयागराज था। जहां पारा 47 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया था। नीचे देखें कहा कितना तापमान हुआ दर्ज ….

मंगलवार को यूपी के अलग-अलग जगहों का पारा

स्थान अधिकतम तापमान

वाराणसी 46.0
प्रयागराज 47.6
सुल्तानपुर 45.4
बाराबंकी 42.0
हरदोई 45.6
कानपुर 45.4
इटावा 44.4
लखीमपुर खीरी 43.4
गोरखरपुर 41.6
बलिया 43.0
चुर्क 45.0
बहराईच 42.6
बांदा 48.0
फतेहीगढ़ 42.5
झांसी 47.0
उरई 46.5
हमीरपुर 43.2
बरेली 42.4
शाहजहांपुर 44.0
नजीबाबाद 42.4
मुजफ्फरनगर 42.4
मेरठ 44.5
आगरा 46.7
अलीगढ़ 44.4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here